8 मार्च को होगा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन निशुल्क ऑपरेशन रहना खाना लाना ले जाना सब फ्री।
रुड़की l गंगा माता चैरिटेबल आई हॉस्पिटल हरिद्वार द्वारा कन्या इंटर कॉलेज चुड़ियाला में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया। जिसमें लगभग 44 लोगों के आंखों की जांच डॉक्टर द्वारा की गई।जिनमें से 39 लोगों को डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई। मरीजों के निशुल्क ऑपरेशन तथा उनके रहने और ठहरने की व्यवस्था भी अस्पताल द्वारा ही की जाती है। शिविर का प्रबंध गवर्नमेंट पेंशनर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन रुड़की द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिविर के संयोजक श्री मदन पाल शर्मा ने बताया कि आगामी शिविर 8 मार्च को लायंस क्लब जूनियर हाई स्कूल पाडली गुज्जर में किया जाएगा जिसमें डॉक्टर द्वारा मोतियाबिंद के लोगों की आंखों की जांच की जाएगी इसके उपरांत उनका ऑपरेशन भी संस्था के द्वारा ही निशुल्क कराने के साथ रहने खाने की व्यवस्था भी की जाएगीl इस अवसर पर संगीता, धर्मवीर, मंजू राम, गीता राणा, अंजली, डॉक्टर कल्पना, बागड़, जी डी गुप्ता आदि मौजूद रहे।