रुड़की l आज रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति सदस्य पूजा नंदा ने रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंच मुख्य स्टेशन अधीक्षक से मिलकर लंढौरा लाइन से लंढौरा स्थित भारत गैस बॉटलिंग प्लांट तक रेलवे लाइन हेतु सर्वेक्षण के लिए निवेदन कियाl
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एक सुंदर पर्यटक स्थल है यहां आईआईटी के साथ-साथ रेलवे स्टेशन में आर्मी कैंट भी प्रसिद्ध है और यही से होकर उत्तराखंड राज्य के चारों धामों गंगोत्री यमुनोत्री केदारनाथ बद्रीनाथ के लिए जाना पड़ता है, रुड़की क्षेत्र के नजदीक स्थित भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड का एलपीजी बोटलिंग प्लांट है, जहां से उत्तराखंड के सभी जिलों की 75 गैस एजेंसीयो को घरेलू एलपीजी गैस सप्लाई की जाती हैl उन्होंने कहा कि सावन के पवित्र माह में करोड़ों श्रद्धालु प्रत्येक वर्ष हरिद्वार से कावड़ लेकर आते हैं और हरिद्वार में भी गंगा दशहरा में कुंभ मेले के अवसर पर काफी श्रद्धालु स्नान करने आते हैं इन अवसरों पर पर्यटकों की भारी भीड़ होने से प्रशासन द्वारा भीड़ को कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक रास्ते डायवर्ट कर दिए जाते हैं और बहुत से मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी जाती हैl
इस प्रतिबंध के कारण घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित होती है, क्योंकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर एक आवश्यक वस्तु है इसलिए एलजी आपूर्ति में व्यवधान से आम जनता को काफी असुविधा होती है, उपरोक्त के कारण भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की मांग ( एलपीजी बॉटलिंग प्लांट में ट्रेन वैगन द्वारा एलपीजी गैस की सप्लाई ) को रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति सदस्य पूजा नंदा ने मुख्य स्टेशन अधीक्षक के समक्ष रखा और डिवीजन में सर्वेक्षण हेतु निवेदन किया ताकि आम लोगों विशेषकर माताओ ,बहनों को इस असुविधा का सामना न करना पड़े और उत्तराखंड प्रदेश में भी पर्यटकों को आने-जाने में दिक्कत ना हो और प्रदेश को पर्यटन का बढ़ावा मिलने के साथ-साथ राजस्व और रोजगार की प्राप्ति भी होl