रूस का यूक्रेन पर हमला जारी, भारी तबाही। यूक्रेन में फंसे 20000 भारतीय छात्रों को निकालने की कवायद जारी
गुरुवार को रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला बोल दिया था रूसी सेना ने लगभग दर्जनभर शहरों में मिसाइलें दागी और बम बरसाए इतना ही नहीं रूसी सेना ने कई हवाई अड्डों को और सैन्य अड्डों को भी अपना निशाना बनाया था l इस दौरान यूक्रेन के लोगों में भगदड़ मची रही चारों ओर तबाही का मंजर नजर आ रहा था दोनों सेनाओं के बीच संघर्ष जारी है बताया गया कि गुरुवार को इन हमलों में यूक्रेन के 40 सैनिक और 10 आम नागरिकों की मौत हुई थी वही शुक्रवार को युद्ध के दूसरे दिन भी सुबह से ही रूसी सेना द्वारा यूक्रेन पर हमला बोलते हुए कई जगह बम बरसाएl हालांकि यूक्रेन ने दावा किया कि उनके द्वारा सात रूसी लड़ाकू विमान गिराए गए 30 से ज्यादा टैंक ध्वस्त किये गए वही 6 हेलीकॉप्टर मार गिराने का दावा किया गयाl इतना ही नही रूस के 800 सैनिक मारने का दावा भी यूक्रेन द्वारा किया गयाl इस दौरान यूक्रेन में हाहाकार मचा रहा नागरिक इधर से उधर जान बचाने के लिए भागते नजर आएl इन सबके बीच यूक्रेन में भारत के भी लगभग 20,000 से ज्यादा छात्र फंसे जिन्हें निकालने के लिए प्रयास जारी हैl