अपना उत्तराखंड
रंगीले मास्टर पर सख्त हुआ विभाग ..मास्टर जी ने लगाए थे छात्रों संग ठुमके,…देखे वायरल वीडियो!
हरिद्वार l बहादराबाद विकास खंड क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में मास्टर जी ने बेशर्मी की सभी हदे पार करते हुए अपने ही स्कूल की छात्राओं के साथ ठुमके लगाए थेl इन छात्राओं को शीत कालीन सत्र के बावजूद भी वैक्सीनेशन के लिए स्कूल बुलाया गया थाl पता नहीं वहा मौजूद मास्टर जी को क्या सूझी जो उन्होंने फिल्मी गाने चलवाकर छात्राओं को डांस के लिए कहा l इस डांस की वहां मौजूद एक छात्र ने वीडियो बना ली और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी l
बताया जा रहा है कि यह वीडियो तीन फरवरी का है, अब हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद को इस मामले की जांच के लिए नामित किया हैl बातचीत में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद उच्चाधिकारियों को कार्रवाई के लिए फॉरवर्ड किया जाएगाl