अपना उत्तराखंड

Kawad yatra: कावड़ मेला से कुशल संपन्न होने पर मंगलौर कोतवाली में हुआ रात्रि भोज का आयोजन

Spread the love

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया एसपीओ को स्मृति चिन्ह कर सम्मानित : पुलिस कर्मियों की थपथपाई पीठ

मंगलौर(शालू गोयल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के आवाहन पर जनता के द्वारा मिले सहयोग और पुलिस अधिकारियों और विशेष पुलिस अधिकारियों के द्वारा अपनी क्षमता से अधिक योगदान दिए जाने के फल स्वरुप कावड़ मेले को सकुशल संपन्न कराए जाने के उपलक्ष में जनता और पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पुलिस द्वारा एसपीओ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

आयोजन: 

जनपद हरिद्वार में श्रावण मास के दौरान विभिन्न राज्यों से आकर गंगाजल लेकर चलने वाली कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न करने में अपनी अहम भूमिका प्रदान करने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमिंदर सिंह डोभाल के द्वारा पुलिस और जनता के बीच समन्वय बनाए रखने के लिए रात्रि भोज का आयोजन करने को कहा गया था जिसके अनुपालन में मंगलौर कोतवाली मैं शनिवार की रात एक आयोजन किया गया जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार ने कहा विशेष पुलिस अधिकारी केवल अपनी ड्यूटी को कावड़ मेले तक ही सीमित ना समझे बल्कि समय-समय पर पुलिस को सूचना देकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार ने मंगलौर के विशेष पुलिस अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा कावड़ यात्रा में अथक परिश्रम और उच्च कोटि के सहयोग करने वाले उप निरीक्षक और अन्य पुलिस कर्मियों की पीठ थपथपाई।

कार्यक्रम में मौजूद:

इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्रराठी, मनोज कठैत, देवेंद्र रावत, नंदकिशोर, अरविंद बडथवाल, मोहम्मद आमिर, जफर हुसैन, जाहिद, कपिल आदि पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button