Kedarnath Heli Service: मौसम साफ होते ही शुरू हुई हेली सेवा, 18 यात्री पहुंचे धाम, 48 लोग लौटे

Spread the love

Kedarnath Heli Service: केदारनाथ धाम में मौसम साफ होते ही हेली सेवा शुरू हो गई है। आज 18 यात्री हेलीकॉप्टर से धाम पहुंचे। वहीं 48 यात्री और स्थानीय लोग हेलीकॉप्टर से लौटे हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर धाम में आपदा के एक हफ्ते बाद बुधवार से हेली सेवा शुरू होनी थी। लेकिन क्षेत्र में बारिश और घने कोहरे के कारण हेलीकॉप्टर से धाम का सफर शुरू नहीं हो सका था। ट्रांस भारत और हिमालयन हेली कंपनी के हेलीकॉप्टर गुप्तकाशी और शेरसी से तैनात रहे, लेकिन दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही।

केदारनाथ हेली सेवा के नोडल अधिकारी एवं जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि हेलीकॉप्टर से धाम पहुंचने के लिए यात्रियों की पर्याप्त बुकिंग मिल चुकी है। वहीं सीएम के निर्देश पर यात्रियों को टिकटों पर 25 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है।

Exit mobile version