Umesh kumar: ख़ानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा HRDA से अपने प्रस्ताव पर राजविहार की आंतरिक सड़कों का कराया नवनिर्माण, क्षेत्र की जनता ने जताया आभार
Umesh kumar:
रुड़कीl खानपुर विधायक उमेश कुमार की क्षेत्र के लोग लगातार प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं ऐसा हो भी क्यों ना, उमेश कुमार ने जो वादे चुनाव के दौरान खानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता से किए थे उन पर वह खरा उतरे हैंl उन्होंने न सिर्फ विधानसभा क्षेत्र में ही विकास की गंगा बहाई बल्कि विधानसभा क्षेत्र के अलावा भी अन्य विधानसभाओं में अनेक ऐसे काम किए हैं जिनको लेकर क्षेत्र के लोग उनकी प्रशंसा करते नजर आ रहे हैंl चाहे गरीब कन्याओं का विवाह हो या क्षेत्र की कोई भी समस्या सभी को विधायक उमेश कुमार ने अपने स्तर से हल करने का काम किया हैl खानपुर विधायक उमेश कुमार ने अपने चुनाव के दौरान किए वादे के अनुसार नगर पंचायत ढंढेरा अंतर्गत राज बिहार के आंतरिक सड़को को एक साथ बनाकर देने का काम कियाl जिसका उद्घाटन आज खुद उमेश कुमार के द्वारा किया गयाl ख़ानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से अपने प्रस्ताव पर राजविहार की आंतरिक सड़कों का नवनिर्माण 50 लाख की लागत से कराया गया हैl अब कॉलोनी वासियों को 20-25 सालों से बनी जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी यही नहीं उमेश कुमार के द्वारा इन अंतरिक्ष सड़कों पर नई बिजली लाइन व नए पोल लगाने का कार्य भी किया गया हैl इसके साथ कई गांव में लो वोल्टेज की समस्या को देखते हुए ट्रांसफार्मर भी चेंज कराये l