मतगणना के 16 दिन शेष, प्रत्याशियों को लग रहे 16 साल समान
रिहायशी इलाकों की कम वोटिंग भी बढ़ा रहा चिंता
रुड़की। इस बार विधानसभा चुनाव में रुड़की विधानसभा के 148 बूथों में से बूथ नंबर 133 के लोगों सौ फीसदी मतदान कर अनोखी मिशाल पेश की है। वहीं क्षेत्र के 11 बूथ ऐसे हैं जहां पर मतदाताओं ने 80 फीसदी से ज्यादा वोट देकर वोट प्रतिशत का ग्राफ बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। साथ ही समाज के ऐसे लोगों को संदेश भी दिया है जो कहते हैं कि उनके एक वोट से क्या होने वाला है। रिहायसी इलाको में हुआ कम प्रतिशत मतदान को लेकर प्रत्याशियों की टेंशन बढ़ी हुई है।
सोमवार को जिले में 11 विधानसभाओं के लिए प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान हुआ था। हर बार निर्वाचन आयोग से लेकर प्रशासन तक का प्रयास मतदान प्रतिशत को बढ़ाने पर रहता है। इसके लिए आयोग विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ ही स्कूली छात्रों, एनसीसी कैडेटों, एनएसएस स्वयंसेवियों आदि की मदद से लोगों को मतदान के लिए जागरूक करते हैं। यहां तक कि मतदान वाले दिन भी बैनर और पंप्लेट बांटकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जाता है। इसके बावजूद जिले में मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत तक भी नहीं पहुंच पाता। इसकी एक वजह लोगों का अपने अधिकारों के प्रति सजग नहीं रहना भी होता है। बहुत से मतदान ये सोचकर वोट देने केंद्र तक नहीं पहुंचते कि उनके एक वोट से सत्ता नहीं पलटने वाली है। जबकि कुछ लोग मतदान दिवस को महज अवकाश का दिन मानकर छुट्टी मनाने चले जाते हैं। इस सबके बीच इस बार रुड़की विधानसभा में जिले के एकमात्र खंजरपुर के बूथ नंबर 133 पर सौ फीसदी मतदान हुआ है। इस बूथ पर 931 मतदाता थे, इन सबने बूथ पर पहुंचकर सौ फीसदी मतदान किया। यही मायने में इस बूथ का एक-एक मतदाता बधाई का पात्र है। इसके अलावा भी क्षेत्र में 11 ऐसे बूथ हैं जहां के लोगों ने 80 फीसदी मतदान कर मत प्रतिशत का ग्राफ बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। वहीं मतदाताओं का एक दूसरा पहलू भी इस चुनाव में सामने आया। क्षेत्र के लालकुर्ती स्थित बूथ नंबर 127 पर महज 20.71 प्रतिशत मतदान हुआ। ऐसे ही पांच अन्य बूथ हैं जहां बड़ी आबादी होने के बावजूद मत प्रतिशत 37 प्रतिशत तक ही पहुंच पाया।रुड़की विधानसभा के आईआईटी स्थित बूथ नंबर 122 पर महज 31.74 प्रतिशत वोटिंग हुई। हालांकि आईआईटी के अन्य तीन बूथों पर भी अमूमन यही स्थिति रही। जबकि दूसरी ओर इसी विधानसभा के दुरस्त गांव बिझौली में बूथ नंबर 142 पर 87 प्रतिशत मतदान हुआ। ऐसे में इन इलाकों में अभी भी जागरूकता की बेहद कमी है। सही मायने में यहां आयोग और प्रशासन को जागरूकता कार्यक्रम ज्यादा चलाने की जरूरत है।
यहां हुआ सबसे ज्यादा मतदान
बूथ संख्या जगह प्रतिशत
65 माहीग्रान 81.13
81 रामनगर कैंप 80.74
112 सिविल लाइंस 83.15
133 खंजरपुर 100
138 कान्हापुर 85.45
142 बिझौली 87.03
143 बिझौली 81.20
144 बिझौली 81.54
145 बिझौली 86.17
146 बिझौली 82.82
यहां हुआ सबसे कम मतदान
बूथ संख्या जगह प्रतिशत
117 आईआईटी 37.50
118 आईआईटी 35.46
121 आईआईटी 34.64
122 आईआईटी 31.74
126 सीबीआरआई 34.13
127 लालकुर्ती 20.71