Medical camp started: समर्पण जन कल्याण संस्था के रजत जयंती वर्ष में 25वें निशुल्क चिकित्सा शिविर की शुरुआत
Medical camp started: समर्पण जन कल्याण संगठन के रजत जयंती वर्ष में 25वे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, विश्राम शिविर एवं भंडारे का यज्ञ एवं भजन संध्या के साथ पूरे हर्षोल्लास के साथ प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर आचार्य कर्मवीर, नगर विधायक प्रदीप बत्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनीष दत्त, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शास्नी, मुख्य नगर आयुक्त जितेंद्र, फोनिक्स ग्रुप के अध्यक्ष चैरव जैन, संस्था के संरक्षक, पदाधिकारियों, सहयोगियों आदि सहित भारी संख्या में नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यज्ञ का आयोजन पंडित रमेश सेमवाल द्वारा करवाया गया। इस वर्ष भंडारे के संयोजक संस्था के संरक्षक सचिन गुप्ता है। संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव एवं सचिन गुप्ता ने बताया की श्री रामबिहारी गुप्ता बाबूजी के साथ-साथ अमित कुमार रिंकू को समर्पित इस शिविर में 24 घंटे नि:शुल्क चिकित्सा, भोजन एवं विश्राम की व्यवस्था है। जिसके लिए संस्था के सभी सहयोगी, संरक्षक, पदाधिकारी एवं सदस्यगण निरंतर तत्पर है और गत वर्षो की भांती इस वर्ष भी सभी का प्रयास रहेगा की भक्तगणों को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
इस अवसर पर संस्था के सभी संरक्षक, पदाधिकारी एवं सदस्यगणों के साथ सभी सहयोगी एवं आम जनता उपस्थित रही। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शास्नी ने शिविर के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्था बहुत अच्छा कार्य कर रही है और उन्हें आशा है कि भविष्य में इसी प्रकार सामाजिक कार्य करती रहेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से टीम शिविर में लगाई गई है और उनका और पूरी टीम का प्रयास रहेगा कि आने वाले भक्तगणों को दवाई एवं अन्य चिकित्सा सामग्री तुरंत उपलब्ध रहे।
नगर विधायक प्रदीप बत्रा, मनीषा बत्रा, पूजा गुप्ता ने इस अवसर पर संस्था को शुभकामनाएं दी। संस्था की ओर से सभी अतिथियों को एक पौधा मां के नाम भेंट कर उनका आह्वान किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण एवं वृक्ष संरक्षण का कार्य करें।
रुड़की डेट लाइन मनोज अग्रवाल