Blame:
लंढौरा। लंढौरा क्षेत्र के कुछ लोगों ने वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर जमीन, मकान व दुकान कब्ज़ाने के आरोप लगाए हैंl उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक द्वारा जो यह काम किया जा रहा है उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और एक जुट होकर जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जाएगा l
रुड़की मंगलौर रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर
जमीन कब्जाने का आरोप लगायाl उन्होंने बताया कि कस्बा लंढौरा में चैम्पियन द्वारा जो लोगो की जमीन कब्जाई जा रही हैं। उसको एक जुट होकर कब्जा मुक्त कराया जाएगा चाहे हमे किसी भी हदतक क्यों ना जाना पड़े l आल इण्डिया जमीअतुल कस्सार के प्रदेश अध्यक्ष नसीम रहमान ने कहा प्रणव सिंह चैम्पियन ने दो दिन पहले लंढौरा में बना पक्का धोबी घाट और मकान पर अपने लोगों के साथ मिलकर कब्जे का प्रयास किया था। जिसको मुस्लिम धोबी समाज कि महिलाओं और लोगों ने पुलिस की मदद से बांधे गए पशुओं को हटवा दिया था। राजेंद्र गोस्वामी ने कहा हम अपनी जमीन के लिए मरने मारने से भी पीछे नहीं हटेंगे और चैम्पियन व उसके लोगों पर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी चैम्पियन के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग की जाएगी। अभिषेक शर्मा ने आरोप लगाया कि हमारी सैकड़ों वर्ष पुरानी जमीन परभी चैम्पियन ने कब्जा कर लिया हैं। और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी देते हैं। जुल्फिकार ने भी सरकार से अपनी भूमि प्रणव सिंह के कब्जा से मुक्त कराने की गुहार लगाई हैं। सभी लोगो ने सरकार से प्रणव सिंह चैम्पियन के खिलाफ कार्यवाही की मांग की हैं। उन्होने कहा नगर पंचायत में जो चैम्पियन के नाम संपत्ति दर्ज हुई है उसकी जांच की जाये। इस मौके पर नूरहसन चेयरमैन, जुल्फुकार, अभिषेक शर्मा, राजेंद्र गोस्वामी, मुस्सरत, हाजी खलील, हाजी रसीद, शाहिद, इरफान, जुल्फिकार आदि काफ़ी लोग मौजूद रहे।