Construction: बीटी गंज के व्यस्तम बाजार मे लगभग 4 फीट की गली में कर लिया गया बड़ी मार्केट का निर्माण, जेई साहब बोले नक्शा पास, निर्माण पर खड़े हो रहे सवाल

Spread the love

Construction:

रुड़की l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण व अवैध कॉलोनी को लेकर लगातार कार्रवाई करने में लगा है वही कुछ हो रहे निर्माण विभाग पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं l

     आपको बता दे की बीटी गंज के व्यस्तम बाजार में कुकड़ेजा कपड़े वाली गली में एक बड़ी मार्केट का निर्माण कर लिया गया है सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि यह गली मात्र 4-5 फुट की हैl यदि कोई हादसा हो जाए तो अग्निशमन की गाड़ी भी इस मार्केट तक नहीं पहुंच पाएगी यह विभाग पर एक बड़ा सवाल खडा करती हैl आपको यह भी बता दे की उक्त निर्माणकर्ता द्वारा इतनी बड़ी मार्केट के निर्माण होने पर भी कोई पार्किंग का स्थान नहीं छोड़ा हैl ऐसे में जहां बाजार में निकलना ही भारी काम है और यदि इस तरह की मार्केट बनने लगी और पार्किंग की जगह भी ना छोड़ी जाये तो आने वाले समय में एक विकट स्थिति पैदा हो सकती हैl जब उक्त निर्माण के बारे में संबंधित जेई से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त निर्माण का नक्शा कमर्शियल में पास कराया गया है हमारे संवाददाता द्वारा जब यह पूछा गया कि क्या 4 फीट की गली में इतने बड़ा निर्माण को अनुमति दी जा सकती है तोजेई साहब ने चुप्पी साध ली l बहराल ये तो जांच का विषय हैl लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि इतनी तंग गली में इतने बड़े निर्माण को विभाग के द्वारा अनुमति किस प्रकार दी गई और अग्निशमन व अन्य विभागों द्वारा उक्त निर्माण को एनओसी कैसे प्रदान की गईl

Exit mobile version