Khulasa: तीन घटनाओं का खुलासा लूट के दो आरोपी गिरफ्तार लूट का सामान बरामद

Spread the love

Khulasa:

मंगलौर।(शालू गोयल) दो पहिया वाहन चालको से लिफ्ट लेने के बहाने लूटपाट करने के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए लूट की तीन घटनाओं का खुलासा कर दिया है। मंगलौर कोतवाली में प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि 5 जून की रात को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर रात के समय सलमान निवासी झबरेड़ा को दो युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने रोका था और अपने अन्य साथियों को मौके पर बुलाकर हवाई फायर करते हुए दहशत फैलाते हुए सलमान की स्कूटी को लूट लिया था जबकि दूसरी घटना दीपक कुमार निवासी देवबंद के साथ हुई थी रात के समय जब वह डिलीवरी देने के लिए जा रहा था और आसफनगर झाल के पास पहुंचा था तभी उसे रोक कर आतंकित करते हुए उसे डिलीवरी का सामान, मोबाइल और उसके पर्स को लूट लिया गया था। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि इसी तरह की घटना 5 जून की तड़के भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बनारसी निवासी अंकित के साथ हुई थी क्षेत्र में लगातार हो रही लूट की घटनाओं से नाराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमिंदर सिंह डोभाल ने घटनाओं के खुलासा करने के कड़े निर्देश दिए थे।

इसके बाद चार टीमों का गठन किया गया। गठित की गई टीमों के प्रयास से शनिवार की रात तनशीपुर के पास से दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तब उन्होंने अपने नाम आस मोहम्मद उर्फ आशु और सलमान उर्फ लाला निवासी ग्राम पाडली गुर्जर गंग नहर रुड़की बताया। पुलिस ने उनके पास से लूट की स्कूटी, मोबाइल फोन, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों के अलावा लूट की मोटरसाइकिल और चोरी की गई एक अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद की। आरोपितों के पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।

 

Exit mobile version