खानपुर विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार की विशाल जनसभा, दलीय प्रत्याशियों के उड़े होश।
रुड़की l खानपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार की विशाल विशाल जनसभा ने सभी दलीय प्रत्याशियों के होश उड़ा कर रख दिये हैl इस महासभा में विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव के लोगों ने भारी संख्या में प्रतिभाग कियाl जिसे देख लगता था कि मानो जनसैलाब उमड़ आया हो l जनसभा मे उमड़ी भीड़ को देख उमेश कुमार ने भावुक होते हुए कहां की विधानसभा से मिल रहे प्यार का एहसान वह जिंदगी भर नहीं उतार सकतेl उमेश कुमार ने क्षेत्र की जनता को आश्वासन दिया की जो उम्मीदे और भरोसा क्षेत्र की जनता ने उन पर जातया है उन पर वो खरा उतरेंगेl इतना ही नहीं उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की हर समस्या को प्राथमिकता से हल करने का आश्वासन दियाl उन्होंने कहा कि जिस तरह विधानसभा क्षेत्र का विकास होना चाहिए था वह नहीं हो पायाl चाहे शिक्षा की बातों या चिकित्सा की, सड़कों का बुरा हाल हैl इस दौरान क्षेत्र की जनता के समक्ष भीड़ को देख भावुक भी हो गएl उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि उमेश चुनाव जीतने के बाद भाग जाएगा लेकिन जिसे जनता का इतना प्यार मिल रहा हूं वह उनको छोड़कर कैसे जा सकता हैl उन्होंने कहा कि उन्होंने भाजपा कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ने की नहीं सोची बल्कि निर्दलीय ही मैदान में उतरे और यदि वह जीतते भी है तो क्षेत्र के जनता से पूछ कर ही किसी भी पार्टी को समर्थन करेंगेl कार्यक्रम को विधानसभा क्षेत्र के कई मोजिज लोगों ने संबोधित कियाl