
HRDA:
रुड़की l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण विभाग के वीसी अंशुल सिंह जहां अवैध कॉलोनियों व अवैध भवनों को लेकर कडा रख अपने हुए हैं वहीं विभाग के कुछ लोगो की मिली भगत के चलते हो रहे अवैध निर्माण पर पर्दा डालते नजर आ रहे हैंl
जी हां हम बात कर रहे हैं रुड़की मंगलौर रोड महिंद्रा शोरूम के निकट रुद्रा विहार कॉलोनी कीl सूत्रों के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया पूर्व में काटी गई इस कॉलोनी का कोई ले आउट पास नहीं कराया गया, यह तो हम कह नहीं सकते इसका कितना लेआउट पास कराया गया या नहीं कराया गयाl लेकिन इस कॉलोनी को लेआउट के हिसाब से नहीं बनाया गया हैl इतना ही नहीं इस अवैध कॉलोनी में अधिकतर प्लाट को बेच दिया गया और उनमें से कई प्लाट पर बिल्डिंग भी बनकर तैयार हो गई l ऐसा भी नहीं है कि विभाग के लोगों को इसकी जानकारी ना हो लेकिन विभागीय अधिकारी इसको देखकर भी अंजान बने हुए हैं l सवाल यह भी खड़ा होता है कि जब हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा अनेक अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सील व ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की गई तो अधिकारियों को यह अवैध कॉलोनी क्यों नजर नहीं आईl अब देखने वाली बात यह होगी कि विभाग इस अवैध कॉलोनी के खिलाफ क्या कार्रवाई करता हैl