Balaji janmosthav: श्री राधे राधे कृष्ण सेवा समिति द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया 10 वाँ बालाजी जन्मोत्सव, निकाली भव्य शोभायात्रा

Balaji janmosthav:
रुड़की l श्री राधे राधे कृष्ण सेवा समिति राजपूताना की और से श्री बालाजी जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गयाl जहां समिति द्वारा सुबह बजरंगबली का चोला चढ़ा श्रृंगार किया गया वही पूजा अर्चना के साथ ही सुंदरकांड का आयोजन भी किया गया इसके उपरांत भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआl
आज मंगलवार को फिदड़ मन्दिर रुड़की मैं हनुमान जयंती के अवसर पर श्री राधे राधे कृष्ण सेवा समिति राजपूतान की ओर से मंदिर को सजाने के साथ ही भगवान बजरंगबली का श्रृंगार किया गया वही मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन भी हुआl इसके उपरांत समिति द्वारा बालाजी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जो रुड़की के मुख्य मार्गो से होती हुई श्री राधा कृष्ण मंदिर पर समापन हुईंl शोभायात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गयाl पंडित पवन कुमार ने बताया कि समिति हनुमान जयंती हर वर्ष बड़े धूमधाम के साथ मनाती हैl समिति द्वारा यह बालाजी जन्मोत्सव दसवां हैl बालाजी की पूजा अर्चना कर भव्य शोभायात्रा गयी वहीं कल बुधवार को भव्य भंडारा का आयोजन फीदड मंदिर रुड़की पर किया जाएगा। समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुनील यादव ने बताया है कि हमारी समिति के द्वारा श्री राधारानी का जन्म उत्सव भी बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता रहा है ओर हमारी समिति कावड़ मेला हो या फिर गरीब कन्या का विवाहl
हमारी समिति ऐसे भी धर्म के कार्य करती रहती हैl इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक प्रदीप बत्रा, सचिन गुप्ता, गौरव गोयल, यशपाल राणा, प्रवीण मेंहदीरत्ता, कमल चावला, संजय अरोडा, नवनीत गर्ग, अभिषेक मित्तल, राहुल गुप्ता, देशबंधु गुप्ता, शिवांक सिंगल, अंकित वत्स, संजय गुप्ता, वीरेन्द्र वत्स, लोकेश मेहंदीरत्ता, मोहित अग्रवाल, संजय नारंग, संजीव बॉबी, मनोज जैन आदि लोग मौजूद रहे।