Election 2024: कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने किया विशाल जनसभा को संबोधित, बोली देश में आज बेरोजगारी 45 वर्षों में सबसे ज्यादा

Election 2024:
रूडकी l हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के समर्थन में आज कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोलाl
रुड़की के डीएवी ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि आज उत्तराखंड में आकर गंगा जी के चरणों में खड़े होकर मुझे बेहद खुशी हो रही है उत्तराखंड पवित्र भूमि है और देश के प्रति, धर्म के प्रति, अपनी मातृभूमि के प्रति दिल में श्रद्धा भी जगती हैl आज मैं चुनाव के मौके पर यहां आई हूंl चुनाव वह समय होता है जब हमें सच्चाई को ठीक प्रकार समझना चाहिएl वोट डालने का समय होता है लेकिन हिसाब लेने का भी समय होता हैl यह समय सरकार को चुनने का समय होता है यदि आप सोच समझ कर सरकार नहीं चुनेंगें तो जो आगे के 5 साल है, आपका भविष्य है वह संकट में आ सकता है l आज जब चुनाव के प्रचार के लिए नेता आते हैं तो मैं उनके भाषण सुनती हूं भाजपा के नेताओं के भाषण भी सुनती हूं अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं के भाषण भी सुनती हूं तो मुझे लगता है ऐसे मुद्दों पर बात करते हैं जो आपका रोजमर्रा का जीवन है उससे कम ताल्लुक है यानी आपको मुद्दों से भटकाने की बात करते हैं l
यह जो चुनाव है यह आपके भविष्य को तय करने जा रहा है आप चुनाव में अपने मुद्दों को सर्वोपरि रखिएl आपके क्या मुद्दे हैं, आपकी समस्याओं को कौन समाधान कर रहा है, आपके क्या संघर्ष है, आपके मुद्दों की कौन बात कर रहा है, इन सब चीजों को देखकर आप मतदान करेंl देश में आज बेरोजगारी 45 वर्षों में सबसे ज्यादा हैl मोदी जी रोजगार की बात करते हैं देश की सेना की बात करते हैं जवानों की बात करते हैं लेकिन 10 वर्षों में उन्होंने रोजगार के नाम पर दिया क्या है सबसे ज्यादा बेरोजगारी दी आज आईआईटी ग्रेजुएट को भी प्लेसमेंट ढूंढने में परेशानी होती हैl मैंने पढ़ा है कि अब आईआईटी के ग्रेजुएट क़ा भी सिर्फ 30 परसेंट का प्लेसमेंट हो रहा हैl आप पूछना चाहते हैं कि यह क्यों रहा है क्योंकि सरकार की नियत और नीति अब रोजगार बनाने की नहीं है l भाजपा राज में बेरोजगारी बड़ी समस्या है वही किसान भी महंगाई की मार झेल रहा हैl उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में 30 लाख पद सरकारी नौकरियों के ख़ाली है जिसको भाजपा सरकार भरना नहीं चाहती इसके साथ हीं प्रदेशों में भी अनेक पद रिक्त हैl युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा हैँl उन्होंने कहा कि जिस जिस प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस ने जो गारंटी दी उनको पूरा किया गया है l उन्होंने कहा कि हम समझ रहे हैं की इन 10 वर्षों में सबसे ज्यादा नुकसान किसने झेला है, इस देश के गरीब, जवान, किसान, नौजवान व इस देश की महिलाओं ने झेला हैl इस चुनाव में कांग्रेस द्वारा जो घोषणा की गई है उन्हें सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा इतना ही नहीं केंद्र सरकार और प्रदेशों की सरकार में जितने पद रिक्त पड़े हैं उन्हें भी भरने का काम कांग्रेस करेगीl उन्होंने कहा कि मोदी जी ने अपने उद्योगपति मित्रों के कितना लोन माफ किया है पूरे 16000 करोड़ का लोन माफ किया गया हैl उन्होंने कहा कि आपने देखा कि उद्योगपति कैसे अपने बच्चों का विवाह करते हैं और किसान कैसे करता हैl, किसान कर्ज पर पैसे लेकर अपने बच्चों का विवाह करता हैl वही इन उद्योगपतियों के लोन माफ कर दिए जाते हैंl उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महिला सशक्तिकरण की बात कर रही है लेकिन अंकित भंडारी के साथ क्या हुआ, भाजपा उनके हत्यारों को संरक्षण देने का कार्य कर रही हैl उन्होंने कहा कि यदि संविधान को बचाना है तो कांग्रेस को लाना जरूरी हैl उन्होंने कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता से आह्वान किया कि घर घर जाकर क्षेत्र के लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंl इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नें कहा कि भाजपा सरकार में लोकतंत्र भी खतरे में है और बाबा भीमराव अंबेडकर का दिया संविधान भी खतरे में है, आरक्षण खतरे में है आज इसको बचाने की चुनौती आप सबके कंधों पर हैl मुझे कांग्रेस के झंडे को थामे साढे 56 वर्ष हो गए हैं इन साडे 56 वर्ष की यात्रा में आप सब मेरे सहभागी बने हैं l उन्होंने क्षेत्र के लोगों से कहा कि कांग्रेस के पक्ष में मतदान करके प्रियंका गांधी के हाथों को मजबूत करें राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करेंl हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने भी क्षेत्र के लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कीl जनसभा को भगवानपुर विधायक ममता राकेश, जबरन विधायक वीरेंद्र जाती, विधायक अनुपम रावत विधायक रवि बहादुर, जिला अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह, सचिन गुप्ता, पूर्व मेयर यशपाल राणा, करण मेहरा जी प्रीतम सिंह आदि अनेक कांग्रेसियों ने संबोधित कियाl