Election 2024: कलियर में ईद मिलन कार्यक्रम अवसर पर बोले निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार मेरे स्टार प्रचारक मेरे क्षेत्र की जनता, यही जनता 4 जून को बताएगी परिणाम

Election 2024:
हरिद्वार l हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार को लगातार मिल रहे समर्थन के चलते लोकसभा चुनाव में मजबूत नजर आ रहे हैं जहां पूर्व में भाजपा व कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं क़े साथ ही पर्वतीय मूल के अनेक संगठनों द्वारा समर्थन दिया गया वही आज हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद प्रत्याशी पवन कश्यप द्वारा अपनी टीम के साथ उमेश कुमार को समर्थन दिया गया हैl उमेश कुमार ने लोकसभा क्षेत्र में बहुत कम समय में मजबूत पकड़ बनाई हैl एक के बाद एक उमेश कुमार नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए नजर आ रहे हैंl उमेश कुमार के द्वारा शनिवार की शाम पीरान कलियर विधानसभा के मेला ग्राउंड में ईद मिलन का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें भारी जनसेलाब देखने को मिला।
कार्यक्रम की खास बात यह रही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज तो वही दलित समाज भी पीछे नहीं रहा तो वही सर्वधर्म समाज के लोग भी काफी बड़ी संख्या में नजर आएl जब उमेश कुमार कार्यक्रम में कलियर पहुंचे तो सड़कों पर ही उमेश कुमार का आतिशबाजी और लोगों ने फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत कियाl उमेश कुमार अपनी गाड़ी पर सवार होकर मेला ग्राउंड तक पहुंचे और उसके बाद उन्हें समर्थकों ने अपने कंधे पर उठा लिया और स्टेज तक ले गएl उमेश कुमार ने सीधा माइक संभालने के बाद भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब-जब जिले में मुसलमान के मुद्दे की बात आती है तब तब कांग्रेस और उनके नेता कहीं नहीं दिखाई देते अभी तक मुसलमान के बड़े मुद्दे उनके द्वारा ही सुलझाए गए हैं और मुसलमानो का साथ देने का काम किया गया हैl उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के इतिहास में यह पहली बार देखा गया होगा कि किसी हिंदू विधायक के द्वारा ईद के अवसर पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाने का काम नमाज़ियों पर किया गयाl इतना ही नहीं मंदिर हो या मस्जिद और कावड़ के दौरान भी मेरे द्वारा फूल बरसाने का काम किया गया था। शिवरात्रि पर 108 शिवालयों पर हेलीकॉप्टर द्वारा फूल बरसाए। तो रविदास जयंती पर भी लोकसभा क्षेत्र में फूल बरसाने का काम किया गया। उमेश कुमार ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के लिए मोदी जी आए कुछ दिनों बाद योगी जी आ रहे हैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आए और न जाने कितने स्टार प्रचारक आए तो वहीं कांग्रेस के लिए प्रियंका गांधी आई और पूरी फौज कांग्रेस के संगठन और नेताओं की खड़ी है जो स्टार प्रचारक के रूप में काम कर रही है मेरी स्टार प्रचारक मेरी जनता हैl यही जनता 4 जून को अपना परिणाम बताएगीl