Election 2024: निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने बड़े काफिले के साथ लक्सर क्षेत्र में किया रोड शो

Election 2024:
हरिद्वार l हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी खानपुर विधायक उमेश कुमार ने आज एक बड़े काफिले के साथ लक्सर क्षेत्र में जनसंपर्क कियाl उन्होंने क्षेत्र के लोगों से केतली पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजई बनाने की अपील कीl उमेश कुमार ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को स्थानीय सांसद चाहिए ना कि ऐसा सांसद जो जीतने के बाद दिल्ली जाकर बैठ जाए और यहां के लोगों की सुध तक ना ले l
हरिद्वार लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी खानपुर विधायक उमेश कुमार ने मंगलवार की सुबह सैकड़ो गाड़ियों मे सवार समर्थकों के साथ लक्सर क्षेत्र में रोड शो कियाl सर्वप्रथम वह ग्राम ढाडेकी पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उमेश कुमार का फूल माला पहनकर भव्य स्वागत कियाl उसके उपरांत उमेश कुमार का काफिला एक के बाद एक लक्सर क्षेत्र के ग्राम से गुजरा l इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी विधायक उमेश कुमार का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ इस मौके पर उमेश कुमार ने कहा कि वह जनता की सेवक है और इसी तरह जनता के बीच में रहकर उनकी सेवा करते रहेंगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता भी ऐसे सांसद को नहीं चाहती जो यहां से जीतने के बाद दिल्ली जाकर बैठ जाए और सुध भी ना लेl उन्होंने कहा कि क्षेत्र से उन्हें जनता का भरपूर प्यार प्राप्त हो रहा है जिसके चलते उनकी जीत पक्की हैl