Election: भाजपा द्वारा होली मिलन व जन आशीर्वाद कार्यक्रम का आयोजन

इस बार एकतरफा बीजेपी की लहर- पुष्कर धामी
Election:
रुड़की l आज नगर के नेहरू स्टेडियम में होली मिलन समारोह और जन आशीर्वाद कार्यक्रम में उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे उन्होंने सभी को होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज चारों ओर सभी पर केवल भाजपा का रंग चढ़ रहा है, विपक्षियों को चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण आज पूरा देश भाजपा के साथ खड़ा हैल हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने अपार जन समूह को कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद दिया और सभी को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कीl
कार्यक्रम को जिला प्रभारी आदित्य चौहान व भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने सभी से भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए अपील कीl रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने सभी से आने वाली 19 अप्रैल में वोट करने की अपील कीl सांसद कल्पना सैनी ने भाजपा की योजनाओं के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि भाजपा में परिवारवाद को बढ़ावा न देकर किसी भी कार्यकर्त्ता को मौका मिल सकता हैl कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, देशराज करनवाल, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, विधायक प्रत्याशी मुनीश सैनी, राजपाल सिंह, स्वामी यतीश्वरानंद, दिनेश पवार, मास्टर सत्यपाल, कुमार प्रणव सिंह चैंपियन , सुरेश राठौड़, विनोद चमोली, ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाई, लोकसभा प्रभारी जयपाल सिंह चौहान, मयंक गुप्ता, नरेंद्र सिंह, प्रदीप चौधरी, पवन तोमर, सुशील त्यागी , अक्षय प्रताप सिंह, धीर सिंह, सभी विधानसभा के संयोजक एवं सह संयोजक,प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारी गण, जिले और मंडल के प्रभारी,जिले के पदाधिकारी गण एवं कार्यकारिणी सदस्य, सभी मंडल अध्यक्ष एवम कार्यकारिणी के सदस्य, मोर्चा के अध्यक्ष एवं पदाधीकारीगण, बूथों के अध्यक्ष एवं कार्यकारणी सदस्य, भाजपा के सभी प्रकोष्ठ के संयोजक एवं सह-संयोजक, उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन प्रवीण संधू एवं अरविंद गौतम ने किया, इस अवसर पर लोकगीत गायको ने होली पर्व से संबंधित लोकगीत गए महिला मोर्चा की पदाधिकारी ने लोक नृत्य किया आज के कार्यक्रम में कार्यक्रम स्थल भाजपा कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा था यह देख सभी भाजपा पदाधिकारी में उत्साह देखा गया, इस कार्यक्रम की सफलता की पूरी शहर में चर्चा रहीl