राष्ट्रीय

Election: भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के रुड़की हरिद्वार में हवन पूजन के साथ किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

Spread the love

Election:

रुड़की l हरिद्वार लोकसभा सीट पर पहले चरण 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। कुल मिलाकर करीब एक माह से कम समय है और 14 विधानसभा क्षेत्रों के बीस लाख वोटरों तक प्रत्याशियों को पहुंचना है। ऐसे, में फिलहाल बात राजनीतिक दलों की की जाए तो भाजपा ने ही अपना प्रत्याशी घोषित किया है जो लोकसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्यक्रम कर कार्यकर्ताओं और जनता से संवाद कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने हरिद्वार और रुड़की जिले में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संवाद किया तो आज रुड़की के आवास विकास में अपने निवास का उद्घाटन हवन पूजन के साथ किया। आपको बता दे की भाजपा द्वारा पूर्व सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का टिकट काटकर हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रत्याशी बनाया गया हैl त्रिवेंद्र सिंह रावत लंबे समय से क्षेत्र में बने हुए हैं उन्होंने अनेक कार्यक्रमों में शिरकत भी की थी इसी से उनके टिकट होने का अंदाजा लगाया जा रहा था जो सच भी हुआl आज त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के हरिद्वार में रुड़की में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन हवन पूजन के साथ कियाl उनका कहना है कि क्षेत्र से उन्हें भरपूर इसमें प्राप्त हो रहा है जिसके चलते वह पूर्व से भी अधिक मतों से विजई होंगेl

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button