अपना उत्तराखंड

कलियर विधानसभा से आप प्रत्याशी शादाब आलम ने किया तूफानी दौरा। आप की नीतियों से अवगत कराते हुए आप के पक्ष में मतदान की करी अपील

Spread the love

रुड़की l कलियर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर शादाब आलम ने गांव गांव जाकर वोट मांगने की प्रक्रिया को जारी रखते हुए ग्राम पाडली गुज्जर, तेलीवाला, शक्तिविहार, सफीपुर और रामपुर का दौरा कियाl
उन्होंने घर घर जा कर उनको अपनी बेदाग छवि का हवाला देते हुए चुनाव चिन्ह झाड़ू पर वोट डालने की अपील की और बताया कि वह एक शिक्षित युवा होने के साथ-साथ बिल्कुल साफ और बेदाग छवि के व्यक्ति हैंl उन्होंने जनता को यह विश्वास दिलाया कि वह ग्रामीणों की हर समस्या को गंभीरता से नियताएँगे। शादाब ने बताया कि वह जनता के बीच एक राजनेता के तौर पर नहीं बल्कि एक बेहतर समाज सेवी की तरह कार्य करेंगे, अगर जनता उन्हें मौका देगी तो वह जनता के विश्वास पर पूरा खरा उतरेंगेl यूं तो जनता में बदलाव की लहर साफ दिखाई दे रही है लेकिन परिणाम किसके पक्ष में होगा यह तो जनता जनार्दन ही तय करेगीl दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी पार्टी को मजबूत करने के इरादे से पिछले दो दिनों से हरिद्वार में डेरा डाले हुए थे। उन्होंने पिरान कलियर मैं चुनावी गतिविधियों की शादाब से जानकारी ली और उनका हौसला भी बढ़ायाl उन्होंने यह विश्वास दिलाया की इस बार आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत से उत्तराखंड में सरकार बनाने जा रही हैl डोर टू डोर कैम्पेन के दौरान कय्यूम बिस्मिल, सुमित, मयंक भारद्वाज, सावेश, तनुज भारद्वाज, आकिब, इकबाल, आज़म, अमीर,दानिश, रोबिन कुमार आदि मौजूद रहे!

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button