धूमधाम से मनाया गया श्री खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव

मंगलौर (शालू गोयल) श्री खाटू श्याम का 11 वा जन्म महोत्सव श्री श्याम मंदिर कीर्तन भवन मोहल्ला कायस्थान मंगलौर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
पंडित विनोद बडोला ने पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की इसके पश्चात शोभित गुप्ता ने ज्योत प्रज्वलित की और राजकुमार अरोड़ा ने मंच संचालन किया। अक्षय त्यागी, अंकित महावर ने गणेश वंदना और बाबा श्याम के सुंदर-सुंदर भजन सुना कर उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया इसके पश्चात लव कुश गाबा, विनोद सचदेवा, रवि पबरेजा ने बाबा श्याम के नए-नए भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी और भजनों से श्री श्याम बाबा को रिझाया। कार्यक्रम के अंत में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम संयोजक शोभित गुप्ता ने बताया कि लगातार 11 वर्षो से मंगलौर नगर में बाबा श्याम जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है जन्मोत्सव के अगले दिन श्री सोमनाथ मंदिर आशु वाला सिद्ध पीठ पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें मंगलौर और आसपास के श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर अनिल शर्मा, अंशुल सिंघल, रजत जैन, विशू शर्मा, राकेश अग्रवाल, हरीश भारद्वाज, नमन गुलाटी, समर्पित गुलाटी, प्रियांशु शर्मा, मीरा कपिल, सुशील सिंघल, सचिन सिंघल, शिवा महेश्वरी, विभोर कंसल ने जिम्मेदारी संभाली।