नगर पालिका कर्मचारियों के साथ किया दुर्व्यवहार, सरकारी कार्य में डाली बाधा

Spread the love

मंगलौर (शालू गोयल) नगर पालिका परिषद द्वारा चलाए गए प्रतिबंधित पॉलीथिन के विरुद्ध अभियान के दौरान दुकानदारों ने टीम के साथ  अभद्र व्यवहार करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने का कार्य करते हुए अभिलेख को छीन कर फाड़ने का प्रयास किया।

मगलौर नगर पालिका परिषद द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथिन के उपयोग को रोकने के लिए अभियान चलाया गया। अधिशासी अधिकारी मोहम्मद कामिल के द्वारा बनाई गई टीम में सफाई निरीक्षक जसबीर सिंह, अमन कुमार, मोहम्मद आसिफ, सैफ अली, सफाई नायक संजय कुमार, राकेश कुमार आदि बाजार में जांच करते हुए घास मंडी में पहुंचे जहां पर उन्हें कपड़े की दुकान करने वाले मुफीद की दुकान से 1 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद हुई जब नगर पालिका की टीम प्रतिबंधित पॉलिथीन को कब्जे में लेकर  चालानी कार्रवाई करने लगी तभी मुफीद के लड़के कबीर निवासी मोहल्ला किला और तनवीर निवासी मोहल्ला इस्लामनगर के अलावा एक अज्ञात द्वारा टीम के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उनसे सरकारी कागजों को छीन कर फटने का प्रयास किया गया इस दौरान नगर पालिका टीम में शामिल सैफ अली द्वारा बनाई गई वीडियो को नष्ट करने के लिए उस मोबाइल छीन लिया गया। टीम ने नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचकर घटना की जानकारी अधिशासी अधिकारी मोहम्मद कामिल को दी जिसके बाद मोहम्मद कामिल द्वारा पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Exit mobile version