Water logging: जलभराव व सड़क की खस्ता हालत को लेकर शिवपुरमवासी आक्रोशित, आश्वासन के बाद सांसद के पुतले दहन का कार्यक्रम किया स्थगित
Water logging:
रुड़की l शिवपुरम, पनियाला रोड पर जलभराव एवं टूटी पड़ी पनियाला रोड की समस्या को लेकर शिवपुरम कॉलोनी वासियों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा हैl आज हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक पुतला दहन का कार्यक्रम था जोकि सांसद प्रतिनिधि के आश्वासन के बाद 15 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया हैl शिवपुरम वासियों का कहना है कि 2 योजनाओं से डॉ रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार सांसद और क्षेत्र के लोग इस बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं जिस और उन्होंने बिल्कुल भी ध्यान नहीं दियाl
आपको बता दें कि लंबे समय से पनियाला रोड की खस्ताहाल है और जल निकासी की भी भारी समस्या है जिसे लेकर शिवपुरम वासी लंबे समय से परेशानी का सामना कर रहे हैंl कुछ दिन पूर्व शिवपुरम वासियों ने नगर निगम पहुंच हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक व मेयर गौरव गोयल के खिलाफ नारेबाजी भी की थी l इसी को लेकर आज हरिद्वार सांसद का पुतला दहन का कार्यक्रम रखा गया थाl जिसको लेकर क्षेत्र के लोग भारी संख्या में वरिष्ठ समाजसेवी सतीश शर्मा के कार्यालय पर एकत्रित हुए परंतु इसकी जानकारी लगते ही हरिद्वार सांसद के प्रतिनिधि का आश्वासन मिला की इस समस्या की बाबत उन्हें कोई ज्ञापन प्राप्त नहीं हुआ है यदि उन्हें ज्ञापन प्राप्त होता तो इस समस्या का निदान हो गया होताl इसको लेकर उन्होंने सोमवार को मिलने का समय भी दियाl जिस पर सतीश शर्मा द्वारा क्षेत्र के लोगों को सांसद प्रतिनिधि से हुई बात का हवाला देते हुए पुतला दहन कार्यक्रम स्थगित करने की बात कही गईl हालांकि इस दौरान कहीं लोग असंतुष्ट नजर आएl और हरिद्वार सांसद के खिलाफ गुस्सा जाहिर कियाl बहरहाल मिले आश्वासन के चलते सांसद के पुतले दहन का कार्यक्रम स्थगित किया गया हैl