Summer camp: लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल एवं स्वामी विवेकानंद विद्या भारती इंटर कॉलेज में चल रहे समर कैंप का समापन
Summer camp:
रुड़की l लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल एवं स्वामी विवेकानंद विद्या भारती इंटर कॉलेज रुड़की में 25 मई से 29 मई तक समर कैंप का आयोजन किया गयाl इस समर कैंप में बच्चों की ऑल राउंड डेवलपमेंट के लिए अनेकों कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसके साथ ही पुस्तकालय, साहित्य, ज्ञान विज्ञान, कंप्यूटर क्लासेस में भी बच्चों ने मनोरंजन कियाl 5 दिन चले इस समर कैंप में बच्चों ने जो सीखा उसे समापन के दौरान प्रस्तुत कियाl इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुईl 5 दिन चले इस समर कैंप के दौरान कार्यक्रम के शुभारंभ पर हिना चौधरी और रुचि ने गायत्री मंत्र और कैंप सॉन्ग गायाl निखिल अभिनव ने बच्चों को योगा सिखायाl अनिल कुमार ने जीके और फैक्ट बच्चों को बताएंl थिएटर के गुरु नरेंद्र आहूजा ने बच्चों को थिएटर के बारे में बताया और योगा से होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दी l पूर्व प्रधानाचार्य समय सिंह सैनी ने भी बच्चों को इस कैंप को लेकर बहुत सी बातें बताइl उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और बच्चों को राजदंड के बारे में जानकारी दी l स्कूल के डायरेक्टर राजकुमार उपाध्याय ने कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का स्वागत कियाl समर कैंप में प्रतिभाग करने वाले बच्चों में खुशी, प्रीति, दर्शिका, शगुन, प्राप्ति, ईशा, माधवी, वंदना, जेनब, वेदिका, दिव्यांश, आर्यन, हर्षित, वंशिका, वैष्णवी, भूमिका, माही, कशिश, हर्षित, गोपाल, रिया, जानवी आदि मौजूद रहेl कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी सैनी ने कियाl इसके साथ ही कार्यक्रम में स्कूल के चेयरमैन शिव नारायण उपाध्याय, कांता देवी, नीलम रहेजा, गीता सैनी, अनीता शर्मा,अनिल कुमार, विमलेश शर्मा, हीना चौधरी, सोनम यादव, रूचि, राखी चौहान, रीना उपाध्याय, सोनम यादव, अंशुल धीमान, सीमा उपाध्याय, निखिल अभिनव, संजना शर्मा, मीनाक्षी सैनी, रोहित कुमार, वासु उपाध्याय, शिखर शिव आदि मौजूद रहेl