Demonstration: जलभराव व सड़क की खस्ता हालत को लेकर शिवपुरम वासियों ने नगर निगम में किया धरना प्रदर्शन

Spread the love

नगर निगम मेयर व हरिद्वार सांसद के खिलाफ की नारेबाजी

Demonstration:

रुड़की l शिवपुरम, पनियाला रोड पर जलभराव एवं टूटी पड़ी पनियाला रोड की समस्या को लेकर शिवपुरम कॉलोनीवासी नगर निगम पहुंचेl जहां उन्होंने हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक व मेयर गौरव गोयल के खिलाफ नारेबाजी भी कीl इस मौके पर उन्होंने कहा कि लंबे समय से पनियाला रोड की खस्ता हालत है जिस पर आए दिन दुर्घटनाएं घटती रहती हैं इतना ही नहीं जलभराव के कारण बीमारियां बढ़ रही हैl उन्होंने कहा कि आने वाला समय बरसात का है और यदि बरसात से पूर्व इसका संज्ञान लिया गया तो यहां बद से बदतर हालात हो जाएंगे इस सबके लिए उन्होंने मेयर को जिम्मेदार बतायाl शिवम कॉलोनी के निवासियों ने नगर निगम में धरना प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी अगर जल्द से जल्द इन समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो बड़ी संख्या में नगर निगम एवं एसडीएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

 

धरना प्रदर्शन में जितेंद्र सैनी, सचिन चौधरी, अनुज, ठाकुर, चंद्र प्रकाश शर्मा, नीतू शर्मा, लालचंद, दौलत राम, भूपेश चंद्र, बड़ौला, शिव खत्री, गौरव कश्यप, शुभम चौधरी, दिनेश त्यागी, और राजेश गोस्वामी आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहेl

Exit mobile version