Action: मास्टर व दो बच्चों की मौत पर भावना पांडे ने जताया गहरा दुख, कहा जल्द से जल्द खनन माफियाओं पर हो कड़ी कार्यवाही

Action:
रुड़की l अवैध खनन की बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली ने मास्टर समेत दो बच्चो को कुचला डाला था जिसमें तीनो की दर्दनाक मौत पर जनता केबिनेट पार्टी की अध्यक्षा भावना पांडे ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरफ तो प्रदेश की भाजपा सरकार के मुखिया पुष्कर सिंह धामी अवैध खनन पर पूर्ण प्रतिबंध की बात कह रहे हैं उधर इतना बड़ा हादसा इसका जीता जागता सबूत है भोगपुर मैं लगातार खनन जारी है खनन माफिया ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली को भरकर तेज रफ्तार से दौडा रहे हैं उन्होंने कहा कि हरिद्वार में दो ही स्वामी है जिनमें एक खनन चलवाता है जबकि दूसरा खनन बंद करवाता हैl उन्होंने कहा कि यह हरिद्वार व हरिद्वार ग्रामीण के लिए के लिए बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण हैl उन्होंने कहा कि मिलीभगत के चलते खनन जारी हैl उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 10-12 क्रेशर ऐसे हैं जो माफियाओं के हैं उन्होंने एसडीएम व डीएम पर भी सवाल खड़े किएl उन्होंने कहा कि खनन माफिया रात भर खेत खोदते जा रहे हैं जिससे लगातार खेती का भी नुकसान हो रहा है उन्होंने कहा कि क्षेत्र से यह सभी क्रेशर हटने चाहिएl