
Camp:
मंगलौर के देवबंद मार्ग स्थित सनलाइट इंडिया एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी मैं चल रहे सात दिवसीय जैविक विधि और वैज्ञानिक विधि द्वारा मधुमक्खी पालन शिविर का शनिवार को प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर समापन किया गया इस अवसर पर कंपनी के सीईओ योगेंद्र पूनिया ने बताया कि कंपनी कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत काम कर रही है उन्होंने उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से आए प्रशिक्षुओं को मधुमक्खी पालन से होने वाली आय और फसलों में पढ़ने वाली उपज के बारे में बताया उन्होंने बताया कि मधुमक्खी द्वारा अन्य उत्पाद जैसे मोम, पोपलिस, रॉयल मैं भी किसान अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने बताया कि मधुमक्खी पालन से किसान अपनी फसलों के उत्पाद बढ़ाने और उससे आमदनी कैसे बढ़ाई जा सकती है। बताया कि मधुमक्खी द्वारा पर परायण द्वारा फसलों में बढ़ने वाली उपज में मदद की जाती है।