National bee board: मंगलौर। राज्य में वैज्ञानिक तरीके से मधुमक्खी पालन को प्रोत्साहित वह विस्तारित करने के लिए नेशनल वी बोर्ड (कृषि एवं किसान कल्याण) भारत सरकार द्वारा सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

Spread the love

National bee board:

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुंडेट के पास स्थित सनलाइट इंडिया एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड में रविवार को सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नेशनल बी बोर्ड के कार्यकारिणी सदस्य है जयदेव सिंह और कंपनी के निदेशक प्रेमपाल सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कंपनी निदेशक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि मधुमक्खी पालन से उत्तराखंड के युवाओं के रोजगार वह किसानों की आमदनी बढ़ाने में मधुमक्खी पालन मील का पत्थर साबित हो सकता है शिविर में पहुंचे जनपद हरिद्वार के अलावा देहरादून पौड़ी ऋषिकेश आदि जनपदों से आए युवाओं को प्रशिक्षण शिविर में बताया गया कि वैज्ञानिक मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की कृषि एवं किसान कल्याण बोर्ड की ओर से सनलाइट इंडिया एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी को स्थापित कराया गया है जो कि फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के रूप में काम कर रही है शिविर में पहुंचे युवाओं को मधुमक्खी पालन करने के दौरान आमदनी बढ़ाने के लिए किसानों को किस प्रकार से प्रसारित किया जा सकता है इसकी भी जानकारी दी गई प्रशिक्षण में पहुंचे युवाओं को कंपनी में बनाए जा रहे उत्पादों का भी निरीक्षण कराया गया।

Exit mobile version