राष्ट्रीय
Testing: सयुक्त सचिव एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रद्वारा प्रस्तावित आशफ़नगर ले आउट स्थल का किया परीक्षण

Testing:
रुड़की l आज सयुक्त सचिव एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की द्वारा प्रस्तावित आशफ़नगर ले आउट स्थल का परीक्षण किया गयाl संयुक्त सचिव ने मौक़े पर परियोजना की डीपीआर त्वरित गति से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिये गये हैं साथ ही मजिस्ट्रेट द्वारा मंगलोर क्षेत्र में टेकवर्ल्ड के स्थल, एरा ले आउट, एस के नाम से चल रहे ले आउट की वाद पत्रावली प्रस्तुत किए जाने तथा मंगलोर से पतंजलि क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली तथा स्वीकृत मानचित्र प्रस्तुत किए जाने तथा वाद योजित होने के बावजूद निर्माण कार्यों को शील किए जाने हेतु वाद पत्रावली प्रस्तुत किए जाने के निर्देश मौक़े पर दिये गये हैं। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के सहायक अभियंता, अवर अभियंता तथा फ़ील्ड स्टाफ़ मौजूद रहा ।