Program:

रुड़की l लाल कुर्ती लक्ष्मीनारायण खाटू श्याम मंदिर द्वारा प्रथम निशान पदयात्रा का आयोजन नव वर्ष के प्रथम दिन किया जा रहा हैl यह निशान यात्रा दुर्गा चौक मंदिर नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर नगर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए लाल कुर्ती स्थित खाटू श्याम मंदिर पर संपन्न होगीl मंदिर के मुख्य पुजारी राजेश ध्यानी, सुनील महावर सचिव, संजय बंसल ट्रस्टी व विनोद रस्तोगी ने संयुक्त रूप से बताया कि लालकुर्ती खाटू श्याम मंदिर द्वारा प्रथम निशान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जो बड़े भव्य होने जा रहा हैl उन्होंने बताया कि 2 जनवरी को खाटू श्याम का कीर्तन होगा जिसमें हजारों की संख्या में खाटू श्याम भक्त भाग लेंगेl उन्होंने बताया कि यह निशान खाटू श्याम मंदिर के ऊपर स्थापित किए जाएंगेl आपको बता दे कि रुड़की के लाल कुर्ती में खाटू श्याम का एक ही मंदिर हैl मंदिर समिति द्वारा हर वर्ष विशाल खाटू श्याम संध्या का आयोजन किया जाता है और समय-समय पर खाटू श्याम के कीर्तन आदि का प्रोग्राम आयोजित होता रहता हैl इसी कड़ी में मंदिर समिति द्वारा इस बार नव वर्ष के मौके पर खाटू श्याम की निशान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नगर के साथ ही हजारों खाटू श्याम भक्त इस निशान यात्रा में भाग ले रहे हैंl
Back to top button
error: Content is protected !!