Mining: खुलेआम हो रहा खनन, शासन-प्रशासन मौन

Mining:
रुड़की l प्रदेश में शासन प्रशासन द्वारा खनन को लेकर लाख दावे किए जाते हैं लेकिन खनन माफिया खुलेआम खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैंl कुछ घन मीटर की परमिशन लेकर उससे कहीं अधिक खनन किया जाता है लेकिन अधिकारी आंख मूंद कर देखते रहते हैl शनिदेव गंगोत्री कॉलोनी केके प्रॉपर्टीज पर अवैध रूप से मिट्टी के डंपर लाकर कॉलोनी में भराव किया जा रहा हैl खनन माफिया खुदाई कर खेतों का अस्तित्व को खत्म कर प्रतिदिन लाखों कमा रहे है l
हरिद्वार रोड स्थित शनि देव मंदिर के निकट केके प्रॉपर्टीज पर लगातार डंपर मिट्टी लेकर भराव का काम कर रहे हैं लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहाl सूत्रों का कहना है कि इस कॉलोनी में मिट्टी भराव की कोई परमिशन भी नहीं हैl लेकिन भराव का कार्य लगातार जारी हैl अवैध मिट्टी खनन का धंधा बे रोक टोक चल रहा हैl खनन माफिया कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने में लगे हैंl