क्षेत्र के लोगों को अपने विजन से अवगत कराते हुए कप प्लेट पर मोहर लगाने को की अपील
Panchayat election:
रुड़की l बढेडी राजपूतान वार्ड नंबर 22 से जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार श्रीमती अनुपमा राजपूत पत्नी चंद्रशेखर राजपूत के आज चुनावी कार्यालय का उद्घाटन दौलतपुर ग्राम में हुआl रिबन काटकर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी चेतराम राणा ने कहा कि चंद्रशेखर राजपूत बेहद ईमानदार और लगन शील व्यक्ति हैl उन्हें उन पर पूरा भरोसा है यदि उन्हें मौका मिला तो चंद्रशेखर राजपूत क्षेत्र के विकास को दिन रात एक कर देंगेl उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आने वाली 26 सितंबर को जब वह मतदान के लिए जाए तो कप प्लेट के चुनाव चिन्ह मोहर लगाकर श्रीमती अनुपमा राजपूत को विजय बनाएं उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान कर विकास की गंगा बहाएंगी l प्रत्याशी पति चंद्रशेखर राजपूत ने कहा कि वह लंबे समय क्षेत्र की समस्याओं से भली-भांति अवगत है यदि क्षेत्र के लोगों ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया तो वह क्षेत्र वासियों के लिए दिन रात एक कर देंगेl इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार श्रीमती अनुपमा राजपूत ने सभी से कप प्लेट के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाने की अपील कीl