Panchayat election: चोली सहाबुद्दीन जिला पंचायत से बसपा समर्थित प्रत्याशी जॉनी केसरिया के चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन
जॉनी केसरिया बोले जीता तो सेवक के रूप में करूंगा कार्य, मुझे दे आशीर्वाद
Panchayat election:
रुड़की l चोली सहाबुद्दीन 17 से जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार जॉनी केसरिया के कार्यालय का आज ग्राम ईलव्वा मे उद्घाटन हुआl उद्घाटन अवसर पर उत्तर प्रदेश के सप्रभारी नरेश जी ने जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार जॉनी केसरिया के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि जॉनी बेहद लगन शील एवं ईमानदार व्यक्ति है 24 घंटे लोगों की सेवा में लगे रहते हैं यदि क्षेत्र की जनता ने उन्हें चुना तो वह क्षेत्र में विकास की गंगा बहा देंगेl उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजवाल ने भी जॉनी के पक्ष में आने वाली 26 तारीख को कैंची चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर जॉनी केसरिया को विजई बनाने की अपील कीl बसपा नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुबोध राकेश ने कहा कि लोग चुनाव जीतने के बाद घर से नहीं निकलते व किसी के कार्यों को तवज्जो नहीं देते जबकि वह 24 घंटे चुनाव हारने के बाद भी क्षेत्र वासियों की सेवा में है उन्होंने कहा कि चोली सहाबुद्दीन जिला पंचायत सीट पर उनके छोटे भाई जॉनी केसरिया चुनाव मैदान में है जो बेहद ही ईमानदार व लगन शील है l उन्होंने क्षेत्र के लोगों से बसपा समर्थित प्रत्याशी जॉनी के पक्ष में चुनाव चिन्ह कैची के निशान पर मतदान करने की अपील कीl जिला पंचायत सीट 17 से दावेदार जॉनी केसरिया ने उद्घाटन अवसर पर पधारे सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहां की वह उनका भाई, बेटा है वह उसे अपना आशीर्वाद देते हुए चुनाव चिन्ह कैची के निशान पर मोहर लगाकर विजई बनाएंl इस मौके पर भारी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहेl