Panchayat election: भंगेड़ी महावतपुर जिला पंचायत से सदस्य पद की उम्मीदवार अंजलि सेठ ने अपने विजन से कराया अवगत, मांगे वोट
Panchayat election:
रुड़की l भंगेड़ी महावतपुर 27 जिला पंचायत से सदस्य पद की उम्मीदवार श्रीमती अंजलि सेठ पुत्र वधू आनंद सेठ ने आज क्षेत्र में डोर टू डोर कर अपनी आगामी योजनाओं से अवगत कराते हुए अपने चुनाव चिन्ह कप प्लेट पर मोहर लगाने की अपील की l उन्होंने कहा कि वह एक शिक्षित महिला है और महिलाओं की परेशानी को अच्छी तरह समझती हैl महिलाओं को रोजगार के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता हैl यदि क्षेत्र की जनता ने मौका दिया तो वह रोजगार के साधन यही उपलब्ध कराएंगी l इस दौरान उन्होंने कई सभाओं को भी संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में उनके ससुर आनंद सेठ के कुशल व्यवहार के चलते उन्हें क्षेत्रवासियों का भरपूर स्नेह प्राप्त हो रहा है यदि मौका मिला तो वह प्यार व स्नेह का कर्ज उतारने के लिए उनकी सेवा में दिन रात एक कर देंगीl उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि जब 26 सितंबर को वह मतदान के लिए जाए तो चुनाव चिन्ह कप प्लेट पर अपनी मोहर लगाकर मुझे आशीर्वाद प्रदान करेंl