Ganesh chaturthi: नगर व देहात क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया गणेश महोत्सव

Spread the love

भगवान गणपति की प्रतिमा स्थापित कर की गई पूजा अर्चना

Ganesh chaturthi:

 

रुड़की l आज नगर व देहात क्षेत्रों में गणेश उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है जगह-जगह गणेश महाराज कि प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई वही बप्पा जी को भोग लगाकर देश व प्रदेश मैं खुशहाली सुख शांति के लिए प्रार्थना की गई इसी कड़ी में आज नगर स्थित नेहरू स्टेडियम में श्री हर हर महादेव सेवा मंडल द्वारा मंडल के अध्यक्ष कमल चावला द्वारा श्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की गई इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता व्यापारी नेता प्रवीण मेंदीरत्ता मौजूद रहे।

 

वही श्री गणेश उत्सव मंडल द्वारा हर मिलाप धर्मशाला साकेत रुड़की में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई वही गणपति जी को भोग लगाकर गणपति भगवान से देश व प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई l इस मौके पर नितिन गोयल, मनोज गोयल, सचिन गुप्ता, मनीष गुप्ता, शोभित कुछल, मनीष अरोड़ा, मनित अरोरा, मयंक अरोड़ा, गगन अरोरा, नितिन अरोड़ा, नितिन जिंदल, पारुल, मोनिका, अंजलि, श्वेता, नीतू, पूजा,अंजू ,अलका, शुभम प्रिया आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहेl

 

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता ने कहा कि सर्वप्रथम गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है गणेश जी सभी देवताओं में अग्रणीय है और सभी के विघ्न हरने वाले हैंl इसके साथ ही नगर निगम सभागार रुड़की आईआईटी में भी गणेश महोत्सव मनाया गया जहां भगवान गणपति की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की गईl

 

Exit mobile version