Power cut: अघोषित कटौती को लेकर विभाग को चेतावनी

Spread the love

Power cut:

रुड़की l अघोषित बिजली कटौती को लेकर झबरेड़ा विधायक व मंगलौर के पूर्व विधायक ने ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता मुनीष चन्द्रा से मुलाकात की, और लोगों की समस्याओं से अवगत कराया, उन्होंने बताया भीषण गर्मी में कई-कई घण्टे बिजली कटौती की जा रही है जिससे लोगों का जीना मुहाल है, किसान खेती नही कर पा रहे है जिसके चलते खेतो में पानी की किल्लत पैदा हो रही है। एसई ने जनप्रतिनिधियों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिलाया।

बता दे कि झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती व मंगलौर के पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन ने क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर आज रुड़की कार्यालय स्थित ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता से मुलाकात की, उन्होंने बिजली कटौती से होने वाली समस्याओं से उन्हें अवगत कराया, साथ ही जल्द से जल्द समस्या के निदान की मांग की। अधीक्षण अभियंता ने दोनों जनप्रतिनिधियों को समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने बताया इस भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती लोगो के लिए एक बड़ी मुसीबत का सबब बनी हुई है, रात-रात भर बिजली गुल रही है जिसके कारण लोगो का जीना मुहाल है, उन्होंने कहा यदि समस्या का समाधान नही किया गया तो सड़क से लेकर सड़क तक इस मुद्दे को जोरशोर के साथ उठाया जाएगा।

वही मंगलौर के पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन ने बताया कि बिजली कटौती से संबंध में एस ई से मुलाकात की गई है, उन्हें समस्याओं से अवगत कराया गया है जिसके बाद उन्हें समस्या से समाधान का भरोसा दिया गया है। उन्होंने बताया बिजली कटौती से ग्रामीणों का बुरा हाल है, किसान खेती नही कर पा रहा है, फसलों को सींचने के लिए पानी उपलब्ध नही हो रहा, ऐसे हालात में उन्होंने सरकार को भी इसका जिम्मेदार ठहराया, निजामुद्दीन ने कहा ये सरकार का फेलियर है, ऊर्जा प्रदेश होने के बाद भी प्रदेश भर में बिजली की हालत बेहद खस्ता है, सरकार को आमजन की समस्याओं से कोई लेना देना नही, यही वजह है कि आज भाजपा की सरकार में आजमन अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है। वही उन्होंने क्षेत्रीय विधायक की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए उन्होंने कहा जनता ने जिसे इस बार चुना है वह बन्द एयरकंडीशनर रूप में आराम फरमा है और जनता बिजली ना होने परेशान है लेकिन उन्होंने जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नही है।

Exit mobile version