
Election:
रुड़की l एडवोकेट्स एसोसिएशन के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में खुशी का माहौल रहाl देर शाम आए परिणामों मे एडवोकेट विपुल कुमार वालिया ने शिव कुमार सैनी को करारी शिकस्त देते हुए अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमा लिया। विपुल कुमार को 420 जबकि शिव कुमार सैनी को मात्र 238 ही मत प्राप्त हुए। वही उपाध्यक्ष पद पर सुधीर तोमर ने जीत हासिल की उन्हें 256 मत प्राप्त हुए जबकि खेम चंद तिवारी को 211 और श्रीमती सुमन सागर को 166 मत ही प्राप्त हुए।
चुनाव परिणाम के बाद ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी से अधिवक्ताओं ने विजय हासिल करने वाले पदाधिकारियों का स्वागत किया।