
दर्दनाक हादसे से गांव में मचा कोहराम
Casualty:
रुड़कीl सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आ रही हैl गंगनहर में नहाते समय 5 बच्चों में से दो डूब गए जबकि 3 को सुरक्षित बचा लिया गया हैl गंग नहर में डूबे दो बच्चों के शव को पुलिस ने बरामद कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैl
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय, राहुल, बादल, रुपेश और सागर रुड़की घूमने के लिए आए थे। सोनाली पार्क के पास सभी गंग नहर में नहाने लगे इसी दौरान तेज बाहों में आने के कारण वह बहने लगे और चीख पुकार मच गईl
चीख-पुकार सुनकर राहगीरों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गईl सूचना पर पहुंची जलपुलिस ने 3 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया जबकि दो बच्चों की डूबने से मौत हो गईl सौत बी चौकी प्रभारी संजय सिंह नेगी ने बताया की अजय निवासी चोली साबुद्दीन, राहुल और बादल निवासी खुबननपुर को जल पुलिस ने बचा लिया है।
जबकि रुपेश निवासी शाहपुर और सागर निवासी किशनपुर थाना भगवानपुर की मौत हुई है। रुपेश और सागर के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।