Questions: पूर्व सैनिक ने पुलिस की कार्यशैली पर खड़े किए सवाल

Spread the love

कहा मामला न्यायालय में, फैसला होने तक उक्त भूमि पर न किया जाए निमार्ण

Questions:

रुड़की। सेवानिवृत सैनिक ने बताया कि उनके मकान पर बुलडोजर चलाकर उसमे रखा करीब 80 लाख का सामान नष्ट कर दिया। इसके साथ ही अब उस जमीन पर निर्माण शुरू कर दिया है। आरोप लगाया की पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई बल्कि पुलिस उल्टा उनके साथ ही मारपीट कर हवालात में बन्द कर देते हैं।

एसडीएम चौक स्थित एक कांपलेक्स में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सेवानिवृत सैनिक राजबीर सिंह ने कहा की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती में वह 2004 से मकान बनाकर परिवार सहित रह रहे थे। बराबर की जमीन में डेयरी भी संचालित कर रखी थी। लेकिन कुछ दिनों पहले उक्त जमीन को अपना बताने वाले कुछ दबंग लोगों ने उनके घर पर बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया। जिसके चलते मकान के अंदर रखा करीब 80 लाख रुपए का सामान भी मलवे में दबकर खत्म हो गया। इतना ही नहीं उनकी डेयरी में बंधी 6 गायों को भी गायब कर दिया। आरोप है कि जब वह मामले को लेकर प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के पास गए तो किसी ने उनकी एक न सुनीl मामले को लेकर वह न्यायालय में गए। लेकिन इसके बावजूद अब दबंगों ने उक्त भूमि पर निर्माण शुरू कर दियाl जब वह फिर से पुलिस के पास गए तो पुलिस ने उनके साथ मारपीट करते हुए हवालात में बंद कर दिया। इस कारण वह कोर्ट की तारीख में भी नही जा पाए। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारियो को बता चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें इंसाफ नहीं मिलाl उन्होंने कहा कि जब मामला न्यायालय में है तो फैसला वहीं से होना चाहिए और तब तक किसी का निर्माण उक्त भूमि पर न किया जाए।

 

Exit mobile version