Precautions: सफाई नायकों को मेयर मे वितरित किए गलब्स तथा मास्क

Spread the love

Precautions:

रुड़की। मेयर गौरव गोयल ने नाला सफाई कार्यों में लगे सभी सफाई नायकों को गलब्स तथा मास्क आदि सामग्री वितरित की। नगर निगम सभागृह में हुए इस सामग्री वितरण कार्यक्रम में मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नालों की सफाई का कार्य पूरे नगर निगम क्षेत्र में युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है,जिसमें लगे सफाई कर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से गलब्स एवं मास्क आदि का वितरण किया गया है।उन्होंने कहा कि नाला सफाई का कार्य बड़ा जोखिम भरा कार्य है, जिसे करते समय कई बार सफाई कर्मी चोटिल भी हो जाते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से सभी सफाई कर्मियों को इसका प्रयोग कर कार्य करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।बाबू मोहन सिंह ने सफाई नायकों से कहा कि मास्क और गलब्स लगा कर नाला सफाई का कार्य करें,इससे उन्हें सुरक्षित रहकर कार्य करने में मदद मिलेगी।इस अवसर पर सफाई नायक घनश्याम बिरला,विजय गब्बर,संजीव बाल्मीकि,अनिल कुमार, विनय कुमार,गोपाल सिंह, राकेश लहरा,आकाश बिरला,जगदीश बिरला,रवि बिरला,नरेश कुमार,कमल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Exit mobile version