HRDA: उप जिला अधिकारी के नेतृत्व में एचआरडीए ने किए दो बड़े निर्माण सील

HRDA:
रुड़की l शहर और देहात क्षेत्रों में एचआरडीए अवैध भवनों और कॉलोनियों पर लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में आज उप जिला अधिकारी के नेतृत्व में सिविल लाइन स्थित दो बड़े निर्माणों को सील किया गया हैl
गुरुवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में एचआरडीए के अधिकारी सिविल लाइन क्षेत्र में पहुंचे जहां उन्होंने दो बड़े भवनों को सील किया।। जिससे भवन स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि यह निर्माण अवैध रूप से नजूल की भूमि पर किया जा रहा था इस मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि नियमों के विरुद्ध दोनों भवनों में काम करवाया जा रहा है इसलिए दोनों को सील किया गया है। उन्होंने कहा यदि इसमें किसी भी कर्मचारी की मिलीभगत पाई गई तो उसके खिलाफ की सख्त कार्यवाही की जायेगी। फिलहाल शहर में जो भी अवैध तरीके से भवनों का निर्माण कर रहा है उनके ख़िलाफ़ कार्यवाही की जा रही है।