अपना उत्तराखंड

Rejuvenation: राजकीय सिंचाई उद्योगशाला की कायाकल्प सवारने को विभागीय अधिकारियों ने कसी कमर

Spread the love

Rejuvenation:

रुड़कीl राजकीय सिंचाई उद्योगशाला की कायाकल्प सवारने को विभागीय अधिकारियों ने कमर कस ली हैl जहां अब उद्योग शाला की साफ सफाई के साथ संवरने से पूर्व की भांति इतिहास की भी जानकारी हो पाएगीl बहराल इसको लेकर विभागीय अधिकारियों ने कोशिशें तेज कर दी हैl गौरतलब है कि रुड़की गंगनहर किनारे बनी अंग्रेज़ो के समय की यह राजकीय सिंचाई उधोगशाला आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है उधोगशाला में चारों ओर गंदगी और कूड़े के ढेर लगे हैं जिससे उधोगशाला का तमाम स्टाफ भी बेहद परेशान हैl इसे लेकर नलकूप मंडल रुड़की के अधीक्षण अभियंता संजय कुशवाहा और उधोगशाला के अधिशासी अभियन्ता शिशिर गुप्ता ने कमर कस ली है जल्दी उनके द्वारा इसे संवारने का कार्य कराया जाएगाl

गौरतलब है कि सिंचाई विभाग की उधोगशाला का निर्माण रुड़की से गुजरने वाली गंगनहर के निर्माण के समय हुआ था अंग्रेज़ी वैज्ञानिक प्रोबे कोटले ने सबसे पहले इस उधोगशाला का निर्माण कराया था। उधोगशाला का उत्तराखण्ड ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशों के बड़े बड़े डैम और बैराज बनाने में अहम योगदान रहा है। लेकिन पिछले कुछ समय से यह उधोगशाला बदहाल बनी हुई है काम ना मिलने की वजह से हालात और भी खराब हुए हैं। दोनों अधिकारियों के आने से इस सिंचाई उद्योग शाला में कई जगहों के कार्य बड़ी तेजी से कराये जा रहे हैं। इस उद्योगशाला में बडी़ बडी़ मशीनें पर अनुभवी कारीगर काम करते हैं। उद्योगशाला द्वारा विश्व प्रसिद्ध बी.एच.ई.एल.जैसे महत्वपूर्ण संस्थान की गैस टर्वाइनो के कार्य सफलता पूर्वक किये गए हैं जिसके लिए इस उद्योग शाला को प्रशंसा पत्र भी मिले हैं। परन्तु इस उद्योग शाला की बिल्डिंग अत्यंत जर्जर अवस्था में है किसी भी समय कोई गम्भीर हादसा हो सकता है। आज अधिशासी अभियंता शिशिर गुप्ता ने उधोगशाला का बारीकी से निरीक्षण किया तथा इस पर ध्यान दिया इसकी मरम्मत कार्य को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये साथ ही उन्होंने लंबे समय से बंद पड़ी मशीनों को भी अपने सामने चलवाकर देखा। उधोगशाला में साफ सफाई रखने के भी कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने उधोगशाला में पिछले लंबे समय से बंद पड़ी मशीनों को भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिए इस दौरान शिशिर गुप्ता ने बताया कि अब उत्तराखण्ड की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण उधोगशाला का कायाकल्प अधीक्षण अभियंता नलकूप मण्डल, रुड़की संजय कुशवाहा व अन्य उच्चाधिकारियों के सहयोग से किया जाएगाl

 

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!