Encroachment: रुड़की। अतिक्रमण ने बिगाड़ी रुड़की शहर की सूरत

Spread the love

नगर निगम व प्रशासन का अभियान गया ठंडे बस्ते में, कार्रवाई ना होने से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद, राहगीर परेशान

Encroachment:

रुड़की। नगर निगम व प्रशासनिक अधिकारियों के ढुलमुल रवैया के चलते अतिक्रमण के कारण शिक्षा नगरी की सूरत बिगड़ गई है। नगर निगम की ओर से शहर को अतिक्रमण मुक्त करने की मुहिम एक बार फिर ठहर गई है। सप्ताहभर से निगम अतिक्रमण को नहीं हटा पाया है। इसके चलते शहर में जाम की समस्या जस की तस बनी है। निगम मुख्यालय के आसपास ही अस्थायी अतिक्रमण की वजह से जाम लग रहा है।

नगर निगम और प्रशासन ने मार्च माह के अंतिम सप्ताह में बैठक कर अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया था। तब व्यापारियों की ओर से बैठक में कुछ दिन की मोहलत मांगी गई थी, जिस पर नगर निगम प्रशासन की ओर से 15 अप्रैल तक का समय दिया गया था। इस दौरान चेतावनी दी गई थी कि जिन्होंने अतिक्रमण किया है वह स्वयं हटा लें वरना प्रशासन सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाएगा। लेकिन, 15 अप्रैल के बाद से अब तक तीन दिन ही अतिक्रमण हट पाया है। उधर दूसरी ओर, मलकपुर चुंगी पर हटाया गया अतिक्रमण फिर से बहाल होने लगा है। मलकपुर चुंगी से नगर निगम पुल पर जाने वाले मार्ग की हालत किसी से छिपी नहीं है।

यहीं हाल सिविल लाइंस बाजार व बीटी गंज बाजार का भी है या व्यापारी द्वारा सड़क पर कई कई फुट तक अतिक्रमण कर लिया गया हैl सूत्रों का कहना तो यहां तक है कि दुकान स्वामी द्वारा दुकान के आगे की जगह मोटा मुनाफा लेकर दी जाती हैl वहीं नगर पालिका पुल से कलियर बस अड्डे की ओर की सड़क एवं फुटपाथ पर भी अतिक्रमण हो चुका है। अतिक्रमण के कारण वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है। शाम के समय तो शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है।

Exit mobile version