Litigation: रुड़की l पति की हत्या के मामले में पत्नी समेत 2 लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
Litigation:
रुड़की l पति की हत्या के आरोप में पत्नी समेत दो लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार कॉलोनी निवासी अमर सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र प्रदीप कुमार जो कि जल विद्युत निगम डाकपत्थर में अधिशासी अभियंता के पद पर कार्यरत था, का विवाह दीपा कर्णवाल के साथ 2014 में प्रेम विवाह हुआ था। प्रेम विवाह को लेकर दोनों पक्ष के लोग सहमत नहीं थे लेकिन बच्चों के प्रेम के चलते दोनों के परिजनों ने प्रेम विवाह को स्वीकार कर लियाl पिता का आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच फिर से झगड़ा होने लगाl इतना ही नहीं उनकी बहू इसका विरोध करने पर अपने परिजनों के साथ मिलकर मारपीट की धमकी देती थीl जिसके चलते उनका पुत्र पत्नी को लेकर पुत्र देहरादून रहने लगाl अमर सिंह के अनुसार 14 अक्तूबर 2020 को फोन से सूचना मिली की उनके पुत्र की तबीयत बिगड़ गई है।
जिस पर हम अपने पुत्र को उपचार के लिए रुड़की ले आए लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दियाl आरोप है कि पुत्रवध ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पुत्र की हत्या की है। इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर दीपा कर्णवाल और आशीष कुमार निवासी 48 शास्त्री नगर ज्वालापुर के खिलाफहत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।