अपना उत्तराखंड

Eid : ईद को लेकर एसएसपी ने शहर के गणमान्य लोगों के साथ की बैठक

Spread the love

अधीनस्थों को सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने व अशांति फैलाने वाले तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के दिए निर्देश

Eid:

रुड़की। ईद उल फितर को लेकर एसएसपी ने सिविल लाइन कोतवाली में शहर व आसपास के गणमान्य लोगों की बैठक लीl इस दौरान उन्होंने ईद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील कीl उन्होंने अधीनस्थों को सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने व अशांति फैलाने वाले तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैंl उन्होंने कहा कि शहर में आसपास के क्षेत्रों में शांति रहे इसके लिए जहां पुलिस की जिम्मेदारी है वही उससे अधिक आम नागरिक की भी जिम्मेदारी बनती हैl उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ या संवेदनशील पोस्ट ना करें और ना ही उसे वायरल करेंl क्योंकि इस तरह की पोस्ट समाज में जहर घोलने का काम करती हैl उन्होंने कहा कि यह आम आदमी के साथ ही मीडिया कर्मियों पर भी लागू होती हैl उन्होंने कहा कि यदि किसी ने भी माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगीl बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह, एसपी देहात परमेंद्र सिंह डोभाल, सीईओ विवेक कुमार के अलावा नवीन गुलाटी, अरविंद कश्यप, कमल चावला, शक्ति सिंह राणा, रतन अग्रवाल, विजय रावत, सुमित गौतम, रमेश जोशी, गुलशन रोड, संजय कश्यप, मनोज कुमार, बेबी खन्ना, पंकज, चंद्रा, संजीव राय, आकाश गोयल, अनूप राणा, इरशाद, समीर, ईश्वर लाल शास्त्री, मोहम्मद सुलेमान आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहेl

 

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button