Fire : अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पार्षद कार्यालय पर झोंका फायर

Fire :
रुड़की l अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा नगर निगम पार्षद के कार्यालय पर गोली चलाने का मामला प्रकाश मे आ रहा हैl बताया गया कि गणेशपुर स्थित पार्षद स्वाति तोमर पत्नी कुलदीप कुमार के कार्यालय पर दो अज्ञात बाइक सवारों ने गोली से फायर कर दिया और मौके से फरार होने में कामयाब हो गएl फरार बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं पुलिस मामले की जांच में जुटी हैl
रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर में नगर निगम पार्षद स्वाति तोमर पत्नी कुलदीप तोमर का कार्यालय हैl दोपहर के समय कुलदीप तोमर किसी कार्य से घर गए हुए थे उनके कार्यालय पर विनय नामक एक युवक बैठा हुआ था इसी दौरान दो नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और गोली चला दीl गोली संजीव के हाथ को छूती हुई गुजरीl फायर करते ही दोनों नकाबपोश बदमाश मौके से फरार हो गएl फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गएl दोनों नकाबपोश बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये है घटना की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हैl