अलविदा : जुमा व ईद को लेकर एसडीएम ने की अधिकारी संग बैठक

बिजली और पानी की आपूर्ति बनाए रखने के दिए निर्देश
अलविदा:
रुड़की।अलविदा जुमा व ईद के त्योहार को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जुमे की नमाज और ईद पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नमाज पढ़ने वाले स्थलों और आसपास के मार्गों पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए तथा गैर परंपरागत स्थानों पर नमाज अदा ना करने दें, साथ ही उन्होंने धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात करने के निर्देश दिए।
रमजान उल मुबारक के अलविदा जुमा व उसके बाद ईद उल फितर को देखते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंथन किया। इस दौरान उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों से जानकारी जुटाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि अलविदा जुमा व ईद के पर्व पर बिजली और पानी की आपूर्ति बनाए रखी जाए, साथ ही उन्होंने सभी नगरों में मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारियों को तैनात करने की बात कही। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि तीन मई को ईद उल फितर का त्योहार चांद नजर आने के अनुसार मनाया जाएगा। अलविदा जुमे की नमाज भी आयोजित होनी है। इसलिए बिजली पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि नमाज पढ़ने के स्थलों और आसपास के मार्गों पर सफाई व्यवस्था की समुचित व्यवस्था की जाए, गैर परंपरागत स्थानों पर नमाज अदा न करने दी जाए और शहर व आसपास के इलाकों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धार्मिक स्थलों पर नमाज से दो घंटे पहले पुलिस बल की तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर रखी जाए और शांति तथा माहौल खराब करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने सभी थाना प्रभारियों और तहसील के अधिकारियों को अलविदा जुमा व ईद की नमाज के दो घंटे पहले तैनात रहने को कहा है।