Firing: पत्नी से गुस्साए पति ने हवा में झोंका फायर, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

Firing:
ऋषिकेशl पति और पत्नी के बीच कोर्ट मे वाद के चलते अपने बच्चे से मिलने आए पति ने पत्नी को डराने के लिए हवा में फायर झोंक दिया। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
ऋषिकेश पुलिस को लक्ष्मी शाह निवासी निवासी गली नंबर 4 गंगोत्री कॉलोनी गुमानीवाला, श्यामपुर ने सूचना देकर बताया कि उसका अपने पति अजय शाह से फैमिली कोर्ट में वाद चल रहा है। बुधवार को उसका पति तमंचा लेकर उसके घर पहुंचा और तमंचा निकालकर हवा में गोली चला दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को कोतवाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि उसके और पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। मामला फैमिली कोर्ट ऋषिकेश में विचाराधीन है। वह अपने चार वर्षीय बेटे को मिलने गुमानीवाला आया था। उसने पत्नी को डराने के इरादे से तमंचे से हवा में फायर कियालl बताया गया कि आरोपी के पास से बिना लाइसेंस का अवैध देशी तमंचा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट, डराने समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।