अपना उत्तराखंड

Farmers fair : किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान अन्तर्गत जनपद स्तरीय कृषक मेला आयोजित

Spread the love

Farmers fair:

हरिद्वारl पंचायती राज दिवस के अवसर पर भारत सरकार द्वारा कृषकों के मध्य भारत सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं से सम्बन्धित जागरूकता एवं कृषकों के आय के अवसर बढाने हेतु 24 अप्रैल से 01 मई तक किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी चलाया जा रहा है, जिसके उपलक्ष्य में आज मृदा परीक्षण प्रयोगशाला बहाराबाद के प्रांगण में एक दिवसीय जनपद स्तरीय कृषक मेले का आयोजन कृषि विभाग हरिद्वार एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, धनौरी द्वारा आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता रानीपुर विधायक आदेश चौहान द्वारा की गयी। इस मेले की मुख्य थीम प्राकृतिक खेती पद्वति रही। प्राकृतिक खेती के सम्बंध में पंतजलि जैविक शोध संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. आरके शुक्ला एवं केवी के वैज्ञानिक डॉ. योगेन्द्र द्वारा कृषकों को प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तार से समझाया गया। साथ ही सर्ग संस्था द्वारा जीवामृत बनाने की प्रक्रिया का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया गया।

मेले में जनपद के समस्त विकासखण्ड एवं दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से 800 से अधिक कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त मेले में मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराडी द्वारा कृषकों को किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान के सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि ऐसे समस्त कृषक जो पीएम किसान सम्मान निधि के पात्र है तथा किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित रह गये है ऐसे कृषक इस अभियान अन्तर्गत अपने केसीसी सम्बन्धित बैंक से सम्पर्क कर बनवा सकते है। साथ ही पीएम किसान का लाभ ले रहे समस्त कृषकों द्वारा अनिवार्य रूप से 31 मई 2022 तक निकटवर्ती जन सेवा केन्द्र के माध्यम से पीएम किसान का ई-केवाईसी सत्यापन करा लें। मेले का मुख्य आकर्षण कृषि एवं रेखीय विभागों उद्यान, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य, रेशम, फसल बीमा, बैंक, नावार्ड, एनआरएलएम, कृषि विज्ञान केन्द्र, गन्ना, मण्डी, उरेडा, महिन्द्रा कृषि आईटी, पतंजलि, जैविक संस्था सर्ग एवं उरेडा के सुसज्जित स्टाल रहे। मेले में उन्नत कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी, जिसमें मुख्य आकर्षण का केन्द्र शुगरकेन प्लान्टर रहा। मेले के माध्यम से दूर-दराज से आये कृषकों हेतु खरीफ गोष्ठी के माध्यम से कृषक-वैज्ञानिक संवाद कराया गया, जिसमें केवी के प्रभारी डा. पुरूषोतम द्वारा खरीफ की फसलों हेतु सस्य क्रियाओं तथा धान की वैज्ञानिक खेती के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।

साथ ही केवीके वैज्ञानिक डॉ. दीप्ति द्वारा खरीफ फसलों के कीट एवं रोग प्रबन्धन के बारे में बताते हुए जैविक विधि द्वारा समेकित कीट प्रबन्धन पर कृषकों को उदाहरण के माध्यम से बताया गया एवं डॉ. विनोद द्वारा धान एवं उर्द फसल की नयी प्रजातियों, नयी तकनीकों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया एवं कृषकों की समस्याओं का समाधान किया गया। एआईसी के प्रतिनिधि द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में कृषकों को जानकारी देते हुए बताया गया कि खरीफ की फसल धान हेतु कृषक बन्धु 1716.00 रू0 प्रति हेक्टेयर दर से अपने निकटवर्ती जन सेवा केन्द्र के माध्यम से धान फसल का बीमा 15.07.2022 तक करा सकते है लीड बैंक अधिकारी संजय संत द्वारा बताया गया कि अभियान के अन्तर्गत 01 मई 2022 तक पीएम किसान योजना के वंचित कृषकों का फसल उत्पादन, पशुपालन, मत्स्य पालन आदि हेतु नया किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जायेगा, जिस हेतु कृषकबन्धु अपने सम्बन्धित बैंक शाखाओं से सम्पर्क कर बनवा सकते है। अन्य कृषक भी जो अपनी केसीसी लिमिट बढाना चाहते है फसल उत्पादन, पशुपालन, मत्स्य पालन आदि शामिल करते हुए अपनी बैंक शाखाओं से अभियान अन्तर्गत बढवा सकते है। इफको के क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा नेनो यूरिया के प्रयोग लाभ आदि के बारे में कृषकों को बताया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक आदेश चौहान द्वारा किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान अन्तर्गत कृषकों को संबोधित करते हुए सतत् एवं टिकाऊ खेती पर जोर देते हुए कृषकों को प्राकृतिक एवं जैविक खेती अपनाने को प्रेरित किया, जिससे मनुष्य पर बीमारियों का प्रभाव कम हो साथ ही मृदा उर्वरता में वृद्वि हो सके। उक्त मेले के माध्यम से विधायक श्री चौहान द्वारा उपस्थित समस्त कृषि एवं रेखीय विभागों के अधिकारियों निर्देशित किया गया कि समस्त विभाग आपसी समन्वय एवं पूरी दृढ़शक्ति के साथ किसानों के विकास में अपना योगदान दें। विभाग की कस्टम हायरिंग योजना अन्तर्गत दो समूहों को प्रमाण पत्र भी वितरीत किये गये। मेले में मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव डीडीएम नावार्ड अखिलेश डबराल, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी सोमांश कुमार गुप्ता, संजय अग्रवाल, आतमा योजना डीपीडी योगेन्द्र राठी, विकासखण्ड प्रभारी बीर सिंह, शेरपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!